इलाहाबाद में रविवार को मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के बांसमंडी इलाके में स्थित पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई. इस आग ने फायर ब्रिगेड की तैयारियों की पोल खोल दी. आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, लेकिन कुछ ही देर में उस गाड़ी का पानी खत्म हो गया.एक गाड़ी का पानी खत्म होने के बाद दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन इस दूसरी गाड़ी में भी पानी खत्म ही था, जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी को भी वापस लौटना पड़ा. दमकल गाड़ियों की आवाजाही में दुकान में लगी आग ने तब तक भीषण रूप घारण कर लिया. लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी भरकर वापस नहीं लौट सकी.देखते ही देखते भीषण आग की चपेट में आने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. इस दौरान दमकल कर्मी भी बेबस खड़े होकर देख रहे थे. वहीं फायर ब्रिगेड की लापरवाही से स्थानीय लोगों को गुस्सा देखने को मिला. लोगों का कहना है कि दमकल विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि दुकान में लगी आग को समय रहते बुझाया जा नहीं जा सका, जिसके कारण दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया.फायर ब्रिगेड के पास आग से रेस्क्यू के पर्याप्त साधन न होने की वजह से आग पर समय रहते काबू नहीं किया जा सका है. बहरहाल मौके पर आग ने जब सब कुछ स्वाहा कर दिया तो फायर ब्रिगेड की एक और गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. फायर ब्रिगेड की लापरवाही और आधी अधूरी तैयारी की वजह से पेंट दुकान में लगी आग पर समय रहते काबू नहीं किया जा सका. पेंट की दुकान में शॉट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. बहरहाल आग पर काबू करने के लिए मौके पर स्थानीय लोगो के साथ ही दमकल कर्मी जुटे हुए हैं.
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






