उतर प्रदेश के जनपद बहराइच में पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण जन योजना के तहत विधुतिकरण हेतु गाँव में लग रहे बिजली के खम्बे के काम को वन विभाग द्वारा रोके जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो विरोध करने लगे और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,,,
आपको बता दें कि मामला बहराइच जिले के थाना व ग्रामपंचायत सुजौली के मजरा श्रीरामपुरवा का है जहाँ पर बिजली विभाग की तरफ से साईट सुपरवाइज़र दीपू सिंह जब गाँव मे बिजली के खम्बे लगवा रहे थे तभी सुजौली रेंज के वन दरोगा मनोज कुमार पाठक दलबल सहित पहुचकर काम को रुकवा दिया साथ ही लगे खम्बो को भी उखड़वा दिया जिसपर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और वन विभाग के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर नारेबाजी की,,,
वहीं वन विभाग का कहना है की यह संरक्षित वन क्षेत्र है और आयदिन यहां बाघ और तेंदुए के हमले होते रहते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए विभाग ने नेडा विभाग द्वारा वन क्षेत्र के समीप स्थित गाँव में सोलर सिस्टम लाईट की आवश्यकता अनुसार मांग भेजी जा चुकी है,,,
वंही गाँव की महिला द्वारा गुस्सा जहिर करते बताया कि जब अंधरे में लोगो को तेन्दुए उठा ले जाते है तो कोई नही आता और अब जब लाइट लग रही है तो वन विभाग द्वारा इस तरह से हो रहा है,,
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






