ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत पूरेअलस खं के निवासी रक्षाराम पुत्र बाबू लाल व पवन कुमार पुत्र मोलहे राम की दो भैस रात्रि लगभग 1 बजे चोर खोल ले गए तभी रात्री लगभग 130 बजे रक्षा राम व पवन कुमार ने गाँव के कुँवारे, केशवराम, अशोक कुमार, अफजल, राम लाल, विरेन्द्र कुमार, सहित दर्जनो लोग रात्रि को भैंस की तलाश मे गाँव के बगल नहर की तरफ निकले नहर के किनारे भैंस की तलाश करते-करते देखा की नहर मे लगे मूजे व गढ्ढो मे कुछ लोगो की हलचल सुनाई दी और सभी लोग वहाँ पहूचे तो देखा कि नेजाभार गाँव के निवासी विधायक नामक व्यक्ति व आबिद सहित तीन चार लोग गाय काट रहे थे और देखते ही सभी लोग अपनी सायकिल छोड़कर मौके से फरार हो गए भैंस तलाश कर रहे लोगो ने फौरन गाँव वालो को सूचना दी और गांव के काफी लोग मौके पर पहुंचकर 100 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना रिसिया प्रभारी मंजू पाण्डे मै फोर्स के घटना स्थल पर पहुंची तथा घटना देखने वाले व्यक्तियो के निसान देही पर पहचाने गए लोगो की तलाश शुरू की जिसमे घटना मे शामिल कल्लन नामक ब्यक्ति को धर दबोचा बाकी सभी आरोपी फरार हो गए फरार लोगो की तलाश जारी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






