Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 16, 2025 11:19:47 AM

वीडियो देखें

हत्या व डकैती मामले मे वांछित इनामी दो हिस्ट्रीसीटर गिरफ्तार

हत्या व डकैती मामले मे वांछित इनामी दो हिस्ट्रीसीटर गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक विनोद अग्निहोत्री थाना विशेश्वरगंज मय हमराही फोर्स मय प्रभारी निरीक्षक पयागपुर संजय कुमार मिश्रा मय हमराही फोर्स के साथ मु0अ0सं0 1973/17 धारा 459/460 भादवि थाना पयागपुर के वांछित अभियुक्तगण की तलाश मे पुरैना बाजार मे थे तभी मुखबिरखास ने सूचना दी कि दो बदमाश उक्त घटना से सम्बंधित जबदा सरबदी कुरसहा मोड़ पुलिया पर बैठे है, कोई संगीन घटना कर सकते है, सूचना पर विश्वास करके मौके पर पहुचे तो दो व्यक्ति पुलिया की दीवाल की आड मे बैठे दिखे जिनको हम पुलिस वालो ने ललकारा तभी बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये, मुझ प्रभारी निरीक्षक विशेश्वरगंज तथा प्रभारी निरीक्षक पयागपुर व का0 धर्मेद्र सिंह द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किये गये तथा अदम साहस का परिचय देते हुए एक बारगी घेरकर दोनो व्यक्तियो को समय करीब 12.05 पर गिरफ्तार किया गया, बदमाशो ने पूछनेपर अपना नाम क्रमशः केदार उर्फ केदरे पुत्र चुन्नू नि0 टिकुइया थाना विशेश्वरगंज तथा दूसरे ने अपना नाम शुक्ले पुत्र छबीले नि0 उपरोक्त बताया दोनो अभियुक्तो के कब्जे से अवैध शस्त्र तमन्चा 12 बोर व खोखा कारतूस तथा भारी मात्रा मे जिन्दा कारतूस बरामद हुए, अभियुक्तो के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 60/18 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0 61/18 धारा 3/25 A Act व मु0अ0सं0 62/18 धारा 3/25 A Act पंजीकृत किया गया, एंव अभियुक्तगण को रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया गया। मुठभेड के दौरान मुझ प्रभारी निरीक्षक विनोद अग्निहोत्री थाना विशेश्वरगंज तथा का0 धर्मेंद्र सिंह थाना पयागपुर घायल हो गये जिनका इलाज CHC मे हो रहा है। *नाम पता अभियुक्तगण*
1. केदार उर्फ केदरे पुत्र चुन्नू नि0 टिकुइया थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
2. शुक्ले पुत्र छबीले नि0 टिकुइया थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
*बरामद अवैध शस्त्र*
1. 2 तमन्चा देशी 12 बोर
2. 2 खोखा कारतूस 12 बोर
3. 4 जिन्दा कारतूस 12 बोर
*गिरफ्तारी टीम*
1. विनोद अग्निहोत्री प्रभारी निरीक्षक थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
2. संजय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना पयागपुर जनपद बहराइच
3. का0 आदर्श भट्ट थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
4. का0 संतोष कुमार थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
5. का0 अंकुर यादव थाना विशेश्वरगंज जनपद बहराइच
6. का0 धर्मेंद्र सिंह थाना पयागपुर जनपद बहराइच
7. का0 अमित सिंह थाना पयागपुर जनपद बहराइच
8. का0 सुयेब खां थाना पयागपुर जनपद बहराइच

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *