Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, February 12, 2025 6:50:17 PM

वीडियो देखें

निर्धारित समय के अन्दर बदले जायें क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर: जिलाधिकारी

निर्धारित समय के अन्दर बदले जायें क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर: जिलाधिकारी

बहराइच 07 अप्रैल। विद्युत विभाग अन्तर्गत केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए शिविर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम के क्षत्रिग्रस्त ट्रांसफार्मरों को बदलने के कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही न की जाए। उन्होंने कहा कि परिवर्तकों को बदलने के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्धारित मानकों को अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 11वीं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्य में तेज़ी लाकर समय अन्तर्गत इन्हें पूर्ण कराया जाय। शुक्रवार की देर शाम आयोजित बैठक के दौरान अधीक्षण अभियन्ता रवीन्द्र कुमार ने बताया कि एकीकृत बिजली विकास योजना अन्तर्गत रिसिया बाजार एवं जरवल में एक-एक अदद नये 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण किया जाना है परन्तु भूमि की उपलब्धता न होने के कारण कार्य बाधित है। इसके लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एसडीएम के माध्यम से प्रयास कर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये। श्री कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुसार जनपद में 32 अदद 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्रों के माध्यम से शहरी क्षेत्र में 24ः00, तहसील मुख्यालयों में 20ः00 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18ः00 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। जिलाधिकारी ने आपूर्ति रोस्टर का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया। अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार शहरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त परिवर्तकोें को 24 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घण्टे में बदला जा रहा है इस कार्य के लिए 6 अदद वाहन को 24×7 के लिए लगाया गया है। माह मार्च में क्षतिग्रस्त हुये 98 परिवर्तकों को समयावधि में बदला गया है। उन्होंने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 11वीं अन्तर्गत 627 ग्रामों के 1432 मजरों के विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। प्रगति माह मार्च में कुल 579 ग्राम के 1208 मजरों में विद्युतीकरण कर, 1080 मजरों का ऊर्जीकरण कर, 24331 बीपीएल परिवारोे को निशुल्क संयोजन निर्गत किये गये हैं। श्री कुमार ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति नई योजना अन्तर्गत तीन अद्द विद्युत उपकेन्द्रांे का निर्माण किया जाना है जिसका कार्य मेसर्स कैप्टल लि0 द्वारा किया जा रहा है। एक अदद नये 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र भकला कैसरगंज का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर विद्युत आपूर्ति प्रारम्भ कर दी गयी है। न्यू जरवल एवं बेड़नापुर तेजवापुर में कार्य तेजी से चल रहा है। जबकि 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र महसी की क्षमता वृद्धि, कर 1×5 एमवीए से 2×5 एमवीए का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा सहाबा (बाबागंज) की क्षमता वृद्धि का कार्य भी तेजी से चल रहा है। सांसद आदर्श योजना अन्तर्गत ग्राम मटेहीकला मिहींपुरवा के 7 मजरो का विद्युतीकरण कर ऊर्जीकरण का कार्य किया जा रहा है। कृषि कार्य के लिए पोषकों के विभक्तिकरण योजना अन्तर्गत 23 अदद फीडरों के विभक्ति कर कार्य में से 10 पोषकों का कार्य तेजी किया जा रहा है। इस कार्य में पीडब्लूडी एवं वनविभाग द्वारा आपत्तियाॅ करने के कारण कुछ कार्य बाधित है। जिलाधिकारी ने आपत्तियों को दूर कर कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता मीटर रमेश सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम मुकेश बाबू, विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय सुनील कुमार, विद्युत वितरण खण्ड तृतीय वेंकटरमन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *