बहराइच 07 अप्रैल। शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सोशल सेक्टर से सम्बन्धित विभागों समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, प्रोबेशन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम माह से ही लक्ष्य निर्धारित कर उसकी पूर्ति के लिए प्रयास किये जायें। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी विभाग अपने वार्षिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए माह कार्ययोजना तैयार करें उसे चरणबद्ध तरीके से पूरा करायें। उन्होंने निर्देश दिया कि विभिन्न प्रकार की पेन्शन व अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों के सत्यापन इत्यादि की कार्यवाही समय से पूर्ण करायी जाये। इसके लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सत्यापनकर्ता विभाग से समन्वय भी रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आवेदन-पत्रों का सत्यापन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नाम, पदनाम सहित पूर्ण विवरण भी अंकित किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दें कि सत्यापन कार्य समय से पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में फेक अथवा त्रुटिपूर्ण डाटा प्राप्त होता है तो उसके लिए सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रकार की पेंशन, छात्रवृत्ति, पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान योजना, अत्याचार उत्पीड़न, शादी-बीमारी सहायता योजना, एमएसडीपी इत्यादि योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेन्ट योजनान्तर्गत निर्माण परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए निर्धारित समय अवधि भी तय की जाए साथ ही ऐसी परियोजनाओं का तकनीकी समिति के माध्यम से सत्यापन कराकर छायाचित्र सहित आख्या उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






