बहराइच-आज नानपारा क़स्बे में अवैध अतिक्रमण हटाने में भी सत्ता पक्ष की हनक देखने को मिली जहाँ एक तरफ आम लोगों की दुकानों टीन शेड छज्जे, सीढ़ियों को जे सी बी मशीन से तोड़ कर नष्ट कर दिया गया यहाँ तक कि ठेले और खोमचे, गुमठी, को तोड़ कर नष्ट कर दिया गया दुकानदारों का लाखों का नुकसान हुआ हज़ारों की दुकानदारी चली गई पूरा तहसील अमला अतिक्रमण हटवाने के समय मौजूद रहे कोतवाली नानपारा की पूरी फोर्स,नगर पालिका परिषद का पूरा अमला उपजिलाधिकारी के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल,तहसीलदार, तहसीलदार न्यायिक तमाम उपनिरीक्षक, सिपाही मौजूद रहे लोग रोते गिड़गिड़ाते रहे उनकी सुनने वाला कोई नही था लोगों की वर्षों की मेहनत और कमाई से बनाई गई दुकाने तोड़ी गिराई जाती रही जबकि हफ्ता,पन्द्रह दिन पूर्व ऐलान, नोटिस देकर उन्हें चेतावनी देकर भी यह कार्य किया जा सकता था इस अभियान में गरीब आदमी बर्बाद होता दिखाई दिया मगर देखने को यह मिला कि इमामगंज चौराहे से लेकर स्टेसन रोड तक जो बी जे पी या हिन्दू संगठन से जुड़े हुवे रहे इमामगंज चौराहे पर एक पत्रकार जिसने अपनी दुकान पर बी जे पी कलर में नाम लिखा था उसको छुआ नही गया गई कपड़े की दुकानों जहाँ अतिक्रमण था मगर बी जे पी से जुड़े थे उनको छुआ नही खुद से उन्हें अतिक्रमण हटाने की छूट दी गई इमामगंज चौराहे से लेकर थाने तक अतिक्रमण के कारण जाम लगने वाला कारण गुड गुड डेरी, काका बेकरी,अभिनंदन वस्त्रों की दुकान आदि लोग बीजेपी से जुड़े है और पत्रकार भी है तो इनको खुद से अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया एक और चीज देखने को मिली कि एक पालिका कर्मी जो खुद मैरेज हाल के बगल में अतिक्रमण करके पार्किंग बनाई है उसको नही हटाया गया लोगों का आरोप है कि सत्ता पक्ष के लोगों की अनदेखी की गई और आम लोगों को बरबाद कर दिया गया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






