बहराइच-आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा में अतिक्रमण हटाओ अभियान बहुत बड़े पैमाने पर चलाया गया अतिक्रमण हटवाने में पूरा तहसील प्रसासन मुस्तैदी से लगा रहा क़स्बे के मिहीपुरवा रोड कतर्निया तिराहा राजा फाटक,राजा बाजार, गांधी पार्क कबाबची गली इमामगंज चौराहा, इमामगंज रोड,बहराइच रोड नगर पालिका प्रशासन दुवारा एलाटमेंट चबूतरों को खाली कराया गया चबूतरे को तोड़ दिया गया जितनी दुकाने के टीन शेड बाहर थे उन सब को जेसीबी मशीन से तोड़ कर हटाया गया जिसको सफाई अभियान की जानकारी होई वह आनन फानन में अपनी दुकानों के अतिक्रमण हो खुद हटाने लगे जिसको जानकारी नही मिल पाई वह खुद अतिक्रमण नही हटा पाया तो प्रसासनिक अधिकारी और नगर पालिका कर्मी अतिक्रमण हटवाने में लगे रहे इस दौरान हज़ारों की संख्या में दुकानदार और लोग मौजूद रहे सबकी दुकाने और चबूतरे तोड़ दिये गए और चेयरमैन अब्दुल मोईद राजू की दुकान का चबूतरे को छोड़ देने पर लोग भड़क उठे और उसको भी तोड़ने की आवाज उठाने लगे इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में उपजिलाधिकारी नानपारा गौरांग राठी,पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र कुमार यादव,नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोईद राजू, अधिशाषी अधिकारी, संतोष कुमार,भारी पुलिस बल मौजूद रहा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






