बहराइच-लखनऊ हाईवे के घाघरा नदी पर गुरुवार को बने संजय सेतु पर 48 घंटे बाद आवागमन पूर्व की तरह सामान्य हो गया है। पुल से भारी वाहन भी गुजरने लगे। गाजियाबाद से बेय¨रग मंगाकर इंजीनियरों ने उसे ठीक कर दिया है। भारी वाहनों का पुल से संचालन शुरू होने के बाद मौरंग, गिट्टी व खाद्यान्न लेकर आने वाले ट्रक व कंटेनरों ने रफ्तार पकड़ ली है। तीन अप्रैल से पुल से भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। संजय सेतु के पिलर संख्या पांच की बेय¨रग टूट जाने के चलते मंगलवार सुबह छह बजे पुल से भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। पुल का यह हिस्सा छह इंच धंस गया था। मंगलवार शाम पांच बजे भारी वाहनों में सिर्फ रोडवेज बसों को आने जाने की छूट दे दी गई थी। बुधवार को दिन भर मरम्मत का कार्य होता रहा। इंजीनियरों ने पुल के सभी पिलरों पर लगी बेय¨रग का निरीक्षण किया। गुरुवार सुबह टूटी बेय¨रग बदलने का कार्य पूरा कर लिया गया। इंजीनियरों ने निरीक्षण के बाद भारी वाहनों को भी आने जाने की इजाजत दे दी गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






