राजी चौराहा(बहराइच) बी जे पी सांसद बहराइच सावित्रीबाई फुले द्वारा सरकार व पार्टी के खिलाफ दिये जा रहे बयान से कार्यकर्ता भड़क गये है महसी तहसील में 3 स्थानों पर बीजेपी आरएसएस,और हिन्दू संघठनो ने सांसद का पुतला दहन किया तथा पार्टी नेतृत्व से इन्हें बी जे पी से बाहर किये जाने की मांग की है सावित्री बाई फुले ने 2 दिन पूर्व ही लखनऊ में महारैली की थी महारैली में उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ बी जे पी पार्टी पर जमकर हमला बोला था इससे आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ता काफी नाराज हो गये महसी के एरिया पार्टी के कार्यकारणी सदस्य याग नारायन मिश्रा की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने सांसद का पुतला फूंका तथा सांसद के इस्तीफे की मांग की तेजवापुर मंडल में भी सांसद का पुतला दहन किया गया करहना में आरएसएस नेता टीकाराम मिश्रा की अगुवाई में पुतला फूंका इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजू अवस्थी, महानंद अवस्थी, ओंकार श्रीवास्तव, संतराम,सजल श्रीवास्तव रामकुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे बताते चले कि इससे पूर्व भी गायघाट में सांसद का विरोध कार्यकर्ता कर चुके है कुछ माह पूर्व संसद सावित्री बाई फुले ने नानपारा में भी महारैली करके अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया था अब लोगों की निगाहें सांसद के अगले कदम पर है सांसद किस पार्टी में जायेंगी सबसे ज्यादा कयास लगाये जा रहे है कि सांसद अपनी खुद की पार्टी बनायेगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






