बहराइच से जिला संवाददाता राशिद अली/नसीम अहमद की रिपोर्ट
नानपारा (बहराइच) कोतवाली नानपारा पुलिस ने विगत दिनों पूर्व पुरानी बाजार कसाई मंडी में मुखबिर की सूचना पर अवैध जानवर कांटे जाने और मांस बरामद किया था जिसमे 2 मांस के कारोबारी के साथ ही 2 ग्राहक को कोतवाली पुलिस पकड़ लाई थी उनकी पैरवी में सभासद अजय गुप्ता,सुएब खान, रईस अंसारी गये थे तो कोतवाली के 4 सिपाहियों ने सभासदों के साथ अभद्रता करते हुए थाने से भगा दिया था यह सभासद जब कोतवाली प्रभारी संजय कुमार दुबे के पास शिकायत लेकर गये तो उन्होंने कुछ सुनने के बजाए उनको भगा दिया था इससे नाराज नगर पालिका के सभासद सोएब खान,अजय गुप्ता, शफीक अंसारी, रईस अंसारी, छत्रपाल वर्मा,नौशाद, जमाल हामिद,जानू खान,गुड्डू उर्फ अबरार हनीफ,बबलू खान,फरीद, आज़म,मुबारक,अहसान वारिस बाब, बब्बू जाना,पप्पू,साबिर,सहित नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोईद उर्फ राजू को कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने खुद अपनी तरफ से धारा 143,188,341,व 7 भ द व के तहत मुकदमा पंजीकृत किया ज्ञात हो कि जब से संजय कुमार दुबे कोतवाली प्रभारी बनकर आये इनका सबसे पंगा ही होता रहता है पता नही कब यह किसकी इज़्ज़त उतार दे या मुकदमा लिख दें यहाँ तक कि इनके कार्यकाल में पुलिस कर्मी इतने बेलगाम है कि अगर कोई नवजवान वाहन चेकिंग में लाइसेंस न होने के कारण भागता है तो पुलिस कर्मी उसके पीछे दौड़ा कर उसके घर के अंदर तक घुस जाते है इनको किसी भी नियम का खयाल नही रह गया है चेयरमैन नगर का प्रथम नागरिक होता है और यह प्रभारी निरीक्षक ने अपनी खुन्नस के कारण इनके साथ ही सभी सभासदों और पालिका कर्मियों पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है यह सभी जनप्रतिनिधियों को दबाकर रखना चाहते है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






