बहराइच 02 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अर्ह दिव्यांग मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी करने वाले ऐसे सभी दिव्याग जो मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराये जाने की अर्हता रखते हों, उपलब्ध करा दी जाए। इसी सन्दर्भ में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि विभाग से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी अर्ह लोगों की सूची उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि मतदाता सूची की अर्हता रखने वाले व्यक्तियों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत करने तथा पेंशन योजना से आच्छादित करते हुए उनकी सूची उपलब्ध करायी जाय ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके इन सभी लोगों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले शिविरों के माध्यम से अधिकाधिक दिव्यांगजनों के प्रपत्र-06 भरवाये जाने की कार्यवाही की जाय। जनपद के शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस, स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले मेलों, हाट, बाज़ार तथा अन्य प्रमुख स्थानों व स्थलों पर पोस्टर-हैण्डबिल इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने की कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने इस अभियान के प्रति आमजन में जन-जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से स्कूल/कालेज़ों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के साथ-साथ इस क्षेत्र में कार्य करने वाली गैर सरकारी संगठनों, स्वैच्छिक संस्थाओं, प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों तथा छात्र-छात्राओं से सक्रिय सहयोग लिये जाने का सुझाव दिया। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मतदान केन्दों्र पर दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक हो, उन्हें सभी वांछित सुविधाओं से आच्छादित कर माॅडल मतदान केन्द्र के रूप में विकसित किया जाय। बैठक के दौरान जिला दिव्यांगजन अधिकारी ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों 14331 तथा शहरी क्षेत्र के 1467 लाभार्थियों को विकलांग पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत 869, चित्तौरा में 995, फखरपुर में 1204, हुजूरपुर में 728, जरवल में 965, कैसरगंज में 1075, महसी में 1098, मिहींपुरवा में 1223, नवाबगंज में 690, पयागपुर में 1131, रिसिया में 889, शिवपुर में 1041, तेजवापुर में 1342 तथा विशेश्वरगंज में 1081 लाभार्थी हैं। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद बहराइच में 1202 व नानपारा में 160 तथा नगर पंचायत रिसिया में 37 व जरवल में 68 लाभार्थी हैं। बैठक के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसी तिवारी द्वारा जानकारी दी गयी कि जनपद की मतदाता सूची में 8389 दिव्यांगजनों के नाम सम्मिलित हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर एसपी शुक्ल, कैसरगंज के पंकज कुमार, महसी के डा. संतोष उपाध्याय, पयागपुर के सिद्धार्थ यादव, मोतीपुर (मिहींपुरवा) के कुॅवर वीरेन्द्र मौर्य, जिला विकास अधिकारी ओपी आर्य, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम, तहसीलदार नानपारा घनश्याम, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगिता जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन देवी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसी तिवारी, बाबा सुन्दर सिंह मूक बधिर विद्यालय के प्रतिनिधि अनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






