नानपारा(बहराइच) क़स्बे में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में सत्र 2008 में फल के आढ़ती काम करने के लिए बुलाये गये मगर उनको पक्की दुकाने न देकर नीलामी चबूतरे पर कार्य करने की इजाज़त दी गई किसी प्रकार फल के व्यपरियों ने टिन टट्टर वगैरह लगा कर अपना व्यपार सुरु किया मंडी समिति का जब निर्माण हुआ तो यहाँ 20 पक्की दुकाने बनाकर सब्जी आढ़तियों को एलाट कर दी गई मगर सब्जी के आढ़ती यहां अपना वयापार करने नही आये सब्जी की दुकानों का किराया लगभग 300 है और नीलामी चबूतरे पर फल के आढ़तियों को जो जगह दी गई है उसका किराया लगभग 700 रुपया लिया जा रहा है और सुविधा के नाम पर कुछ नही दिया जाता फल आढ़ती नियमानुसार मंडी टैक्स भी जमा करते है मगर उनको पक्की दुकाने बनाकर नही दी जा रही मंडी परिसर में लगे सारे सरकारी हैंड पम्प खराब पड़े है शौचालय नही मंडी चारदीवारी एकदम जर्जर हो चुकी है मंडी का मुख्य दुवार भी नही चौकीदार की तैनाती समिति की तरफ से नही की गई है इस कारण चोरों और छुट्टा जानवर का आतंक रहता है फल मंडी के आढ़ती और थोक फल वेलफेयर एसोसिएसन के संरक्षक शौकत अली, हाजी शमीम,अध्यक्ष लियाक़त अली, सज्जाद अली, अब्दुल वाहिद,मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद इरफान,तारिक अली,इरफान अली,अनवार अहमद,महासचिव नुरुल हुदा, कोसाध्यक्ष मोहम्मद सलीम राजू ने मंडी प्रसासन और सभापति से मांग की है इन समस्याओं का निराकरण किया जाए और जब सब्जी के आढ़ती यहाँ नही आ रहे है तो उनका एलाटमेंट निरस्त करके दुकानों की पुनः नीलामी करके फल आढ़तियों को दी जाये
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






