नानपारा (बहराइच) नानपारा -बहराइच हाइवे टूल प्लाजा के निकट और मिहींपुरवा के ककरहा के पास हुवे सड़क हादसे में 3 लोगो की मौत हो गई और कई दर्जन लोग घायल हो गये है घायलों को इलाज के लिये मिहीपुरवा स्वास्थ्य केंद्र,नानपारा, व जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है मिली जानकारी के मुताबिक मिहीपुरवा के ककरहा के पास एक परैवेट सवारी बस पलट गई जिसमें दब कर 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए उन घायलों को मिहीपुरवा स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है वहीं दूसरी तरफ नानपारा -बहराईच हाइवे पर सवारी बस और टैंकर में आमने सामने की टक्कर हो गई तेज गति के कारण दोनों वाहनों के ड्राइवर संतुलन खो बैठे और आमने सामने से टकरा गए टैंकर के ड्राइवर सहित लगभग 2 दर्जन लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा और ज्यादा जख्मी हुवे लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है थाना मोतीपुर और कोतवाली नानपारा की पुलिस कार्यवाही में जुट गई है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






