लखीमपुर खीरी | खीरी थाना के गाँव ओधन्ना सुन्सी में सास के मरने के बाद ससुर बहु पर बुरी नज़र रखता था। अक्सर ही छेड़छाड़ करता था, उसने कई बार रेप की भी कोशिश की थी। कल बहु को घर में अकेला पाकर रेप की कोशिश की, जिससे तंग आकर बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बहु के परिजन की तहरीर पर ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है तथा फरार ससुर की तलाश शुरू कर दी है। ख़बरों के मुताबिक यह वारदात गाँव सुन्सी निवासी विनोद के लड़के रानू का विवाह मृतिका बहु ज्योति 20 एक साल पहले हुआ था। शादी के कुछ ही दिन के बाद बहु ज्योति की सास की मृत्यु हो गई थी। ज्योति का ससुर विनोद मौका पाकर ज्योति पर गंदी नजर रखता तथा अश्लील हरकतें करता था, उसने कई बार ज्योति से छेड़छाड़ की थी, जिस शिकायत करने पर पति व रिश्तेदारों के समझाने पर ज्योति लोक लाज की वजह से खामोश हो जाती थी, जिससे ससुर का विनोद का हौसला बुलंद होता गया। कल ज्योति घर में अकेली थी ससुर विनोद ने उसे दबोच कर रेप करने का प्रयास किया ससुर की आये दिन की अश्लील हरकतों से तंग आकर ज्योति ने दूसरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर छत से फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। वारदात के बाद ससुर ने जब बहु की झूलती लाश देखि तो वह मौके से फरार हो गया। पुलिस उसके तलाश में जुटी है। सूचना पाकर ज्योति के परिजन मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के चाचा नन्द किशोर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






