बहराइच 11 नवम्बर। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि रबी 2020-21 में बुआई किये जाने हेतु जनपद में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीज प्राप्त हो गया है। कृषि विभाग के पास अब तक गेहूॅ एचडी-3086 व एचडी-2784, डब्लूबी-2, पीवी डब्लू- 723(उन्नत) व एचडी 2967, प्रजाति का 6272.60 कुं, चना जेजी-195 प्रजाति 04 कुं, मसूर पीएल-08/आईपीएल-316/शेखर-3/केएलबी- 09 व केएलएस-09-03 प्रजाति का 435.00 कंु, राई/सरसों (गिरीराज) प्रजाति का 1.63 कंु व तोरिया तपेश्वरी प्रजाति का 14 कंु, बीज जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कृषकों में ब्रिकी हेतु उपलब्ध है।
कृषि अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि गेहूॅ प्रमाणित बीज प्रति कंु 3580 रूपये व आधारीय बीज 3815 रूपये, चना प्रमाणित बीज प्रति कंु 8350 रूपये व आधारीय बीज 8785 रूपये, मटर प्रमाणित बीज प्रति कंु 7490 रूपये व आधारीय बीज 7925 रूपये, मसूर प्रमाणित बीज प्रति कंु 8970 रूपये व आधारीय बीज 9405 रूपये तथा राई/सरसों व तोरिया प्रमाणित बीज प्रति कंु 7350 रूपये व आधारीय बीज 7785 रूपये प्रति कंु निर्धारित है।
उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों से गुणवत्ता युक्त बीज क्रय कर समय से बुआई करें। बुआई से पूर्व बीज सोेधन अवश्य करें। जिसके लिए 5 ग्राम ट्राईकोडर्मा प्रति किग्रा. बीज के साथ मिलाकर बीज शोधन किया जाय। संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें। गेहूॅ की बुआई माह नवम्बर में अवश्य कर दी जाय जिससे किसान भाईयों को अच्छा उत्पादन प्राप्त हो सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






