ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक के हत्यारे हुए गिरफ्तार
प्रखर पूर्वांचल न्यूज देवरिया
असलहा सहित लूट के रूपये व घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद
प्रखर देवरिया ## जिले के गौरी बाजार हाटा रोड पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की विगत दिनों अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या व रुपयों से भरा बैग लूट लिए जाने के मामले में जनपदीय पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घटना में संलिप्त पांच अभियुक्तों को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया है ! पुलिस लाइंस स्थित मनोरंजन कक्ष में घटना का अनावरण करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने बताया कि थाना रामपुर कारखाना क्षेत्रान्तर्गत बखरा बाजार स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक सर्वेश्वर पटेल पुत्र स्व0 रमेश पटेल निवासी-जिगनी थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, 18 नवंबर को एसबीआई बैंक गौरीबाजार से 05 लाख 40 हजार रूपये निकालकर वापस जा रहे थे, अभी वह गौरीबाजार हाटा रोड स्थित एसबीटी स्कूल के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके ऊपर लाल मिर्च पाउडर फेंक कर रूपये लूटने का प्रयास किया गया, इस दरमियान नोंक-झोंक के बाद बदमाशों ने केंद्र संचालक सर्वेश्वर पटेल को गोली मार कर हत्या कर दिया व रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये, जिसके संबन्ध में मृतक के भाई तारकेश्वर पटेल द्वारा थाना रामपुर कारखाना को दी गई! तत्पश्चात तहरीर के आधार पर थाना गौरीबाजार में धारा-302,394 भादंसं का अभियोग अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया शिष्यपाल एवं क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर श्री अम्बिका प्रसाद के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम देवरिया, थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना, प्रभारी निरीक्षक गौरीबाजार, प्रभारी निरीक्षक तरकुलवा एवं थानाध्यक्ष बनकटा पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 22 नवंबर को बखरा बाजार में मौजूद थी! तभी मुखबिर की सूचना पर हाटा से बखरा रोड की तरफ मदरसन ढाले के पास हाटा रोड की तरफ से एक मोटरसाईकिल व एक चार पहिया वाहन जो एक साथ आ रही थी, जिसेे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, जिसपर संदिग्धों द्वारा पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया। प्रभारी निरीक्षक गौरीबाजार द्वारा एक राउण्ड फायर कर घेराबन्दी करते हुए दोनों वाहनों को रोक लिया गया। मोटरसाईकिल UP52AS 4547 पेैशन प्रो से दो संदिग्ध अवधेश यादव पुत्र मदन यादव निवासी-बरपार थाना रामपुर कारखाना व मोहसीन उर्फ सोनू पुत्र मुलदा शेख निवासी-महुआबारी शास्त्री नगर थाना कोतवाली एवं चार पहिया वाहन वैगनार UP53AS 6564 से 3 संदिग्ध.अजय यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी-रामपुर हिरामन थाना रामपुर कारखाना, अभिषेक वर्मा पुत्र शिवअवतार वर्मा निवासी-गौरीबाजार हाटा रोड थाना गौरीबाजार तथा कामेश्वर यादव उर्फ मन्नू यादव पुत्र विशेश्वर यादव निवासी-पननहा इंदुपुर थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई! तो पांचों ने अपना जुर्म कबूल कर घटना का विवरण बताया इस दरमियान अभियुक्त अवधेश यादव के पास से एक देशी तमंचा व दो अदद कारतूस एवं 01 लाख 14 हजार रूपये, अभियुक्त मोहसीन यादव के पास से एक पिस्टल, तीन कारतूस एवं 01 लाख 44 हजार रूपये, अभियुक्त अजय यादव के पास से 01 लाख 04 हजार रूपये, अभियुक्त अभिषेक वर्मा के पास से 64 हजार रूपये, अभियुक्त कामेश्वर यादव के पास से एक देशी तमंचा व एक कारतूस एवं 92 हजार रूपये बरामद किया गया, इसके अतिरिक्त चार पहिया वाहन की डिग्गी से एक बैग में मृतक सर्वेश्वर पटेल के ग्राहक सेवा केन्द्र संबन्धित कागजात, चेक बुक, मार्कशीट आदि बरामद किया गया। अभियुक्तों से बरामद रूपयों एवं कागजात के संबन्ध में कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उन्होंने बताया गया कि घटना के दो दिन पूर्व से अभिषेक वर्मा के मकान से ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक सर्वेश्वर पटेल के ऊपर हम लोग नजर बनाये रखे थे। जब सर्वेश्वर पटेल एसबीआई बैंक गौरीबाजार से रूपये निकाल कर एसबीटी स्कूल के पास पहॅुचे कि हम लोग भी पीछे लगे और वहीं पर मोहसीन व एक अन्य द्वारा मोटरसाईकिल से सर्वेश्वर पटेल को ओवरटेक कर उसके ऊपर मिर्च पाउडर फेंक दिया, किन्तु सर्वेश्वर पटेल रूपये का बैग लेकर भागने लगा, जिसपर हम लोगों ने उसे पकड़कर बैग लेने का प्रयास किया गया इस दौरान मोहसीन द्वारा सर्वेश्वर पटेल को गोली मारकर रूपयों का बैग लेकर मोटरसाईकिल व उसके पीछे वैगनआर वाहन से असलहा लहराते हुए भाग गये थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
.प्रभारी निरीक्षक गिरीजेश तिवारी थाना गौरीबाजार,
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शर्मा थाना तरकुलवा, उ0नि0 घनश्याम सिंह थानाध्यक्ष रामपुर कारखाना, उ0नि0 गोपाल प्रसाद थानाध्यक्ष बनकटा,
वरिष्ठ उ0नि0 सुदेश शर्मा,
उ0नि0 श्यामलाल, उ0नि0 अनिल यादव एसओजी टीम,उ0नि0 संतोष सिंह एसओजी टीम,आ0 योगेन्द्र कुमार एसओजी टीम, मु0आ0 दिलीप कुमार थाना गोैरीबाजार, कां0 विमलेश सिंह सर्विलांस, कां0 राहुल सिंह सर्विलांस, कां0 सुधीर मिश्र सर्विलांस टीम,
कां0 मेराज खान एसओजी टीम मौजूद रहे!
बताते चले कि उक्त घटना के संबंध में 2 दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने गौरी बाजार थाना प्रभारी अश्वनी राय व पिकेट पर तैनात सिपाही बुलंद यादव को निलंबित कर दिया था! वहीं देवरिया पुलिस के सराहनीय कार्य को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने 25 हजार रुपए व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा 15 हजार रुपए का इनाम एवं अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी को रजत पदक दिए जाने की घोषणा की गई है!
प्रखर पूर्वांचल न्यूज रिपोर्ट देवरिया से विकास कुमार गोंड
साथी दीपक कुमार गोंड
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






