बाबागंज(बहराइच)42 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि आज दिनांक 19.12.2020 को वाहिनी की सीमा चौकी संथलिया के द्वारा प्रतिबंधित वस्तुओ के तहत ऑटो रिक्शा की बैटरी पकड़ा गया।सामान भारत से नेपाल को ले जाया जा रहा था।पकड़े व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम अनवर खा पुत्र मोल्हे खा , उम्र 22 वर्ष , ग्राम एवं पोस्ट बकुरी थाना-रुपैडिहा जनपद – बहराइच , उत्तर प्रदेश बताया।सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत जब्त गए सामान और पकड़े गए अभियुक्त को कस्टम कार्यालय बहराइच को सुपुर्द कर दिया गया।एसएसबी 42वी वाहिनी की गस्त पार्टी में मु.आ. कोमल सिंह, आरक्षी रविंदर कुमार, आरक्षी कौशल कुमार थे।पकड़े गए सामान की कीमत 34,000/- रुपये आंकी गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






