लखीमपुर खीरी से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार गगनमिश्रा की रिपोर्ट
शादी खुशियों मैं शामिल होने आए युवक की बाइक लेकर चोर हुए फरार
जीवन भर याद रहेगी यह शादी
गगनमिश्रा ।सोबरनलाल लाल
निघासन-खीरी। शनिवार रात शादी में शामिल होने आए व्यक्ति की बाइक हुई चोरी, मुन्नू पुरवा मजरा खरवहियां निवासी लालता प्रसाद ने बताया कि वह शनिवार की रात कृपाकुंड महेश गुप्ता की लड़की की शादी में अपनी बाइक यूपी 31एएम 4916 एचएफ डीलक्स से गया था, शादी में निमंत्रण करने के बाद जब वह अपने घर जाने के लिए वापस बाइक लेने के लिए आया तो उसकी बाइक गायब थीं। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






