अब लखीमपुर शहर के आसपास के गांव बनेंगे रिहायशी जमीन संपत्ति की कीमत 10 गुना बढ़ने की उम्मीद
*3 किलोमीटर बढ़ाया जाएगा लखीमपुर की नगर पालिका का दायरा*
*आसपास के करीब 11 नए गांव किए जाएंगे शामिल**
गगनमिश्रा लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जनपद के आसपास के 11 गांव को नगर पालिका में सम्मिलित करना का प्रस्ताव हुआ है जिससे इन सभी गांवों में संपत्ति रखने वाले लोगों की संपत्ति की कीमत कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। शासन के निर्देश पर नगर पालिका परिषद लखीमपुर का सीमा विस्तार होने जा रहा है, जिसकी कवायद शुरू हो गई है। प्रस्ताव है कि नगर पालिका के विस्तार में 11 नए गांव जोड़े जाएंगे। जिससे, पहले जहां इसका दायरा 10 वर्ग किलोमीटर था वहीं अब यह बढ़कर 13 वर्ग किलोमीटर हो जाएगा। इससे नगर सीमा पर स्थित कॉलोनियों और गांव में रहने वालों को शहरवासियों की तरह ही सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। 44 साल बाद अब फिर से शहर का दायरा बढ़ने जा रहा है। लखीमपुर नगर पालिका का विस्तार इससे पहले 1976 में हुआ था। इससे पालिका प्रशासन को तो फायदा होगा ही। वहीं शहर की सीमा पर बसी नई कॉलोनियों और गांव में रहने वालों को साफ सफाई, जलनिकासी, सड़क, पथ प्रकाश जैसी नगरीय सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा।
.
*ये गांव होंगे शामिल*
उदयपुर, छाउछ, राजापुर, सैधरी, पिपरिया, भंसडिया, सुआगाड़ा, प्यारेपुर, सलेमपुर कोन, बांसखेड़ा, गढ़ी मिदनिया आदि।
*ऐसे होगा सीमा विस्तार*
खीरी रोड पर नगर पालिका का सीमा विस्तार अभी नहरिया तक है, मगर सीमा विस्तार के बाद यह आईटीआई के आगे इंड्रस्टियल एरिया तक हो जाएगी। सीतापुर रोड पर एलआरपी तक पालिका की सीमा है, लेकिन विस्तार के बाद जलनिगम तक पहुंच जाएगी। इसी तरह गोला रोड पर ब्लॉक से बढ़कर लालपुर के आगे तक हो जाएगी। उधर, देवकली रोड पर डीएस कॉलेज से बढ़कर भंसडिया और निघासन रोड पर पलिया बस अड्डे से आगे बढ़कर उल्ल नदी तक नगर पालिका की सीमा हो जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






