राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लकड़ी माफिया सरेआम हरियाली पर चला रहे आरा वन विभाग तथा प्रशासन को सूचना होने के बाद भी नहीं हो रही कठोर कार्यवाही लकड़ कट्टों के हौसले बुलंद
रिपोर्ट: गगनमिश्रा लखीमपुर खीरी।।
थाना खीरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लोन पूर्वा मे नहर के किनारे आम शीशम समेत कई दुर्लभ प्रकार की लकड़ियों को बिना परमिट राजनीतिक पार्टी के मिली भगत के चलते कई पेड़ कटवाये जाने का क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है सुचना से मौके पर पहुंची ओयल चौकी पुलिस को देखकर लकड़ कट्टे फरार हो गए इस संबंध फारेस्ट विभाग समेत कई उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।। अब देखना है कि वन विभाग या पुलिस प्रशासन इस तरह अवैध रूप से बर्बाद की जा रही है की हरियाली को बचाने के लिए कोई कार्यवाही करेंगे या यह मामला ऐसे ही ठंडे बस्ते में डालकर लकड़ी माफियाओं का हौसला और बुलंद करेंगे।
गगनमिश्रा
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






