बाबागंज(बहराइच)आदर्श समाज सेवा समिति की एक बैठक समिति कार्यालय बाबागंज पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष राम सिंह गौतम ने कहा कि क्षेत्र में चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है कर्मठ कर्मचारी का स्थानांतरण कुछ साजिशों के तहत करा दिया जाता है, जिससे क्षेत्र की जनता को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि संगठन मंत्री बद्री सिंह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में तैनात डॉ डीवी सिंह जो कि बहुत ही कुशल कर्मठ और विवेकशील चिकित्सक थे लेकिन कुछ लोगों की साजिश के तहत उनको जिला मुख्यालय से संबद्ध करवा दिया गया जिससे क्षेत्र की जनता उचित स्वास्थ्य व्यवस्था से महरुम हो रही है उन्होंने कहा कि विभाग के उच्चाधिकारियों को गुमराह करके सीएससी चरदा के काबिल चिकित्सक को जिला मुख्यालय से अटैच करवा दिए जाने को लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी मायूसी के साथ-साथ आक्रोश व्याप्त है इस संबंध में क्षेत्रीय जनता डॉ डीवी सिंह की सीएचसी चरदा में वापसी को लेकर जन आंदोलन करने के पक्ष में भी है उन्होंने कहा कि ऐसे में आदर्श समाज सेवा समिति पूरी तरह खुलकर क्षेत्रीय जनता के साथ है बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि शीघ्र ही डॉ डीवी सिंह को सीएससी चरदा में वापस नहीं भेजा गया तो चरदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्यालय पर जन आंदोलन भी किया जाएगा बैठक में सबकी सहमति से डॉ डीवी सिंह को जिला मुख्यालय से हटाकर पुनः सीएचसी चरदा भेजे जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को दिया गया बैठक में मुख्य रूप से समिति पदाधिकारी रामसूरत यादव रामबचन विनोद गिरि नंदकिशोर वर्मा, अबू तालिब अंसारी,मो०अकील सरोज कुमार मिश्र सहित पूर्व प्रधान मो०नसीम ,पूर्व प्रधान इरशाद अली, साकिर ,सज्जन तुलाराम, ढेली सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






