*किसान आंदोलन को रोकने व शांति भंग की आशंका के चलते पलिया में भी सपाई नजरबंद*
गगनमिश्रा की कवरेज
जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया में भी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष समेत यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष
अताउर रहमान खान व समाजवादी पार्टी के यूथ उपाअध्यक्ष आज़म खान को किसान यात्रा निकालने के दौरान पुलिस ने लिया हिरासत में ले लिया। आक्रोशित सपाई तथा अताउल रहमान ने कहा पुलिस के दम पे गुंडागर्दी नहीं चलेगी नहीं चलेगी और कहां के रहने गिरफ्तारियां हैं आखिरी सांस तक किसानों के साथ खड़े रहेंगे लड़े रहेंगे लाठीचार्ज या कोई भी बल प्रयोग करें हमारा हौसला नहीं कम होगा देश किसान का है किसान नही तो देश नही। अन्नदाता आज इस सरकार में सडक पे है शर्म आनी चाहिए इस सरकार को। किसान यात्रा यही नही रुकेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






