भारतीय संविधान के शिल्पकार प्रमुख अर्थशास्त्री एवं समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर पडरिया तुला ,रडा,मुडिया हेमसिंह, तिखड़ा,रामदीन पुरवा समेत क्षेत्र मे स्थित सभी अंबेडकर प्रतिमाओं पर पूर्व जिला पंंचायत सदस्य कमलेश कश्यप के नेतृत्व में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी अंबेडकर प्रेमियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने बाद गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें गांव के भूपेन्द्र गौतम,कमलेश गौतम, लक्ष्मीनारायण गौतम, अशोक गौतम भीमनिवास ओमकार, प्रदीप कश्यप समेत सैकड़ों अंबेडकर प्रेमी उपस्थित रहे सभी ने एक स्वर से अखंड भारत के निर्माण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के योगदान को सराहा और उनके नारे लगाए बाबा जी का मिशन अधूरा! हम सब मिलकर करेंगे पूरा!! बाबा साहब अमर रहे! भारतीय संविधान अमर रहे!! जय भीम !जय भारत !!आदि नारों से बुद्ध विहार गूंजता रहा! कार्यक्रम के अंत में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश कश्यप उपस्थित सभी लोगों से बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






