4 दिसम्बर को एक पत्रिका के प्रबंध संपादक ने लिखा कि अगर राज्य विद्युत नियाम आयोग के आदेशो की धज्जिया उडती देखनी है तो माननीय प्रधान मंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पधारे जहाँ विद्युत विभाग मे ऐसे ऐसे अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत है जिनकी मिसाल मिलना मुश्किल ही नही नामुनकिन है.
खबर के अनुसार क्षेत्रीय खण्ड अधिकारी को नाराज करना व उसकी नाजायज माग को न पूरा कर पाने की सजा एक महिला भुगत रही है.
मामला वाराणसी की C9/150 हबीबपुरा चेतगंज की निवासी गरीब महिला पिछले एक पीढ़ी से ट्रस्ट के मकान में अपने पिता और भाई के साथ जीवन यापन करती है पर उसके पास घर मे बिजली कनेक्शन न होने के कारण जीवन अंधेरे में ही निर्वाह्य को मजबूर है इस सम्बंध में निधि सिंह ने क्षेत्रीय उपखण्ड अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काटते काफी समय बीतने के बाद भी वहाँ के भ्रष्टाचारी उपखण्ड अधिकारी द्वारा विद्युत कनेक्शन न मिलने पर लाचार निधि ने प्रबंधनिदेशक से मुलाकात कर लिखित रूप से अपनी समस्या के सम्बंध में आपबीती सुनाई और घर में विद्युत कनेक्शन देने का अनुरोध किया परन्तु आज भी निधि और उसका लाचार परिवार अंधेरे जीवन बसर करने को मजबूर हैं
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन के लिये क्यो लाचार है निधि
विभाग में करोड़ो की विद्युतीकरण की योजना में भ्रष्टाचार करने वाले विद्युत अधिकारीयो द्वारा नियामक आयोग के आदेशो की धज्जियां उड़ा रहे उपखण्ड अधिकारी के अड़ियल रवैया से निधि का पूरा परिवार अंधेरे में जीने को मजबूर है और जब प्रबंधनिदेशक से मिलकर अपना दर्द बताया तो बिगड़ैल उपखण्ड अधिकारी ने उसको अपने कार्यालय से डाट फटकार कर परिसर पर बकाया होने व उस धनराशि को जमा कराने की बात कह कर भगा दिया जबकि उसी परिसर में बकाया होने के बावजूद अन्य किरायदार बिजली का उपयोग कर रहे हैं इससे पाठक स्वयं समझ सकते है क्यो भगाया। इस धटनाक्रम व अपनी करूण गाथा सुनाने उक्त महिला प्रबंधनिदेशक से मिल कर अपनी परेशानितो व मजबूरियो से अवगत कराती है । प्रबन्ध निदेशक द्वारा आश्वासन दिये जाने पर वापस लौटती है परन्तु आज तक इस गरीब महिला की मजबूरी देखने सुनने वाला कोई नही मिला । ख
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






