बहराइच बाबागंज में आयोजित हुआ नशाउन्मूलन गोष्ठी उत्तर प्रदेश / बहराइच | 4 years ago | 2650 views नानपारा/बहराइच कस्बा बाबागंज में संचालित मां राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में एक दिवसीय नशा उन्मूलन गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्त ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य सहित शिक्षक भी मौजूद रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मां राजेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक शिवपूजन सिंह ने कहा कि कस्बा बाबागंज जो की बॉर्डर से सटा हुआ कस्बा है जिस वजह से कस्बे में नौजवानों के के युवक अपनी जिंदगी नशे की ओर झुकते चले जा रहे हैं जो सोचने का विषय है अगर ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हर घर में एक नशा करने वाला व्यक्त होगा नशा मनुष्य को नाश करता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक तिवारी जी ने कहा कि नशा मनुष्य के लिए किसी से कम नहीं है जैसे जहर मनुष्य का जान ले लेती है ऐसे ही नशा मनुष्य का नाश भी कर देती इसलिए हम सब को जागरूक होना है और लोगों में जागरूकता लानी है नसे के खिलाफ आयोजन करने हैं नशे के खिलाफ अभियान चलाना है जिससे हमारे क्षेत्र हमारे कस्बे के नौजवान तबके के लोग जो नशे की पवित्र में जा रहे हैं उनको किसी न किसी तरीके से बचाया जा सके Complaint खबर रिपोर्ट करें × आपका नाम ईमेल खबर रिपोर्ट करने का कारण Δ