सिसवा- निचलौल मुख्य मार्ग के चोखराज के समीप बाईपास नहर पर एक ट्रक सोमवार के दोपहर में अनियंत्रित होकर गड्ढे हुए पलट गया। इस हादसे में ट्रक चालक की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रक का शीशा तोड़कर ट्रक चालक को बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा दुर्गबलिया निवासी सीताराम गॉड पुत्र ठेला प्रसाद सिसवा चीनी मिल से ट्रक में बगास लादकर बरवा द्वारिका लेकर जा रहा था।
जैसे ही चालक सिसवा निचलौल मुख्य मार्ग के समीप बाईपास नहर पर ट्रक घुमाया उसी वक्त सड़क धंसने से ट्रक पलट गई। जिससे चालक गाड़ी में फस गया। ग्रामीणों की मदद से गाड़ी का शीशा तोड़कर बड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया। वही इस हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






