नानपारा बहराइच एसएसबी 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि कल देर शाम को वाहिनी की सीम चौकी जमुनहा के द्वारा 03 किलो 700 ग्राम चरस की जब्ती के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा चरस नेपाल राष्ट्र से भारत को लाया जा रहा था।सभी औपचारिता पूर्ण करने के उपरांत जब्त किये गए चरस तथा गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को पुलिस स्टेशन मल्हीपुर को सुपुर्द कर दिया गया।
42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि सीमा पर जवान सत्यनिष्ठां तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है।इस दौरान वाहिनी की सीमा चौकी जमुनहा के जवानों ने 03 किलो 700 ग्राम चरस की जब्ती की | पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम जिलेधार खान ,पुत्र माज़िद खान, उम्र-45 वर्ष, ग्राम-हुसैनपुर, पोस्ट-रानीपुर, थाना-सिरसिया, जनपद-श्रावस्ती (उत्तर प्रदेश) बताया।जब्त किये गए चरस की बाज़ार कीमत एक करोड़ ग्यारह लाख रुपये आंकी गयी।उल्लेखित चरस 42वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल तथा लोकल पुलिस मल्हीपुर के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






