जनपद महराजगंज प्रकाशनार्थ
आज दिनाँक 21 दिसम्बर 2020 को भाकपा माले सिसवा एरिया कमेटी की बैठक कामरेड इन्द्रावती विश्वकर्मा जी की आवास सिसवा में किया गया बैठक में एरिया के दो दर्जन अगुआ कॉमरेड नेतागण मौजूद रहें बैठक में 3 नये कृषि बिल के खिलाफ और आज 25 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर देश के तामाम राज्यों से चल के आये किसानों के समर्थन में नेताओं ने 0 जनवरी से जिले के विभिन्य गाँवो में किसान आन्दोलन के समर्थन में पदयात्रा निकालने के सन्दर्भ में बातें किये और 11 जनवरी 2021 को निचलौल तहसील पर कृषि आन्दोलन और कर्जा माफी को लेकर गाँवो से आम जनता को आन्दोलन में शामिल करने पर बात हुई ,बैठक में आगामी निकाय चुनावों पर भी वार्ता हुई तय यह किया गया कि जिले में पार्टी 6 जगहों से जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी जिसमें वार्ड संख्या 49 से कामरेड संजय निषाद भाकपा माले एरिया सचिव जिला पंचायत लड़ेंगें बैठक में कॉमरेड हरीश भाई, कृष्णा निषाद ,श्रीपती विष्वकर्मा,मोहन गुप्ता ,बदरुनिशा,कुसुम भारतीय,दुर्विजय भारतीय, रामबहाल निषाद,कैलाश धामिया, आदि मौजूद रहें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






