महाराजगंज सदर ब्लॉक परिषद में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं/कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग जनों को लाभान्वित करने व आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य विकासखंड स्तर पर एक दिवसीय बृहद चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें विकलांग विभाग के समस्त स्टाफ वह महिला कल्याण विभाग के महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक संजा देवी, व प्रोबेशन कार्यालय के स्टाफ द्वारा प्रतिभाग कर निराश्रित महिला पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई महिला व बाल सम्मान कोष, विधवा व दिव्यांगजन विवाह अनुदान, दंपति पुरस्कार योजना व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हेल्प डेस्क लगातार जो पात्र हैं, उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






