बहराइच जिलाधिकारी शिविर कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार जिले की चारों चीनी मिलों को निर्देश दिया है कि गन्ना मूल्य का भुगतान समय से किसानों कों किया जाय अन्यथा सम्बन्धित चीनी मिलों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। चिलवरिया चीनी मिल द्वारा गन्ना भुगतान की स्थिति संतोषजनक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया कि चीनी मिल को नोटिस जारी करें।
बैठक के दौरान गन्ना क्रय केन्द्रों का निरीक्षण तथा गन्ना ढुलाई में उपयोग में लाये जाने वाले वाहनो एवं ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर स्थापना पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। श्री कुमार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जाॅच दल गठित कर गन्ना क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कराया जाय तथा चीनी मिल यार्ड में अलाव, शौचालय साफ-सफाई, पेयजल व गन्ना किसानों के रूकने आदि की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। ताकि गन्ना किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। कोहरे के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से श्री कुमार चीनी मिलों को निर्देश दिया कि चीनी परिसर आने वाले सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, यूनिट हेड चिलवरिया पी.एन. सिंह, पारले से जी.एम. जगतार सिंह, यूनिट हेड जरवल अरूण कुमार भाटी, सहकारी चीनी मिल नानपारा के जीएम प्रदीप त्रिपाठी एवं सभी गन्ना विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






