कोल्हुई मेन तिराहे से सोमवार को पुलिस ने सरकारी बस से दो तस्करों को पाकिस्तानी छुहारे के साथ पकड़ा है।
समान चेकिंग प्रक्रिया के दौरान एसआई भगवान बक्स सिंह ने एक सरकारी बस में रखें सामानों का निरीक्षण किया तो नेपाल से लाया जा रहा तीन झोले में रखा 40 किलो अवैध छुहारा बरामद हुआ। दो तस्कर भी पकड़े गए।
तस्करों की पहचान विकास दुबे गुरचिहा वे दुर्गेश वर्मा उसका थाना क्षेत्र में हुई है। कोल्हुई पुलिस ने आरोपियों को छुआरे के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सौंप दिया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






