उत्तर प्रदेश / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार मो०अकील की रिपोर्ट
बाबागंज(बहराइच)चरदा रेंजरी के अंतर्गत जंगल में पेड़ों की कटान जारी विभाग की मिलीभगत से हरे पेड़ों पर चलाया जा रहा है आरा अब्दुल्लागंज जंगल के बीट नंबर 2 का है मामला इससे पहले भी कई बार हो चुकी है अवैध कटान जान कर भी अंजान बने हैं वन विभाग के अधिकारी