बहराइच सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 21562 लाभार्थियों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु प्रथम किश्त का वर्चुअल माध्यम से हस्तान्तरण किया गया। जिसमें जनपद के 196 लाभार्थी सम्मिलित हैं। प्रथम किश्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी के खाते में रू. चालीस हज़ार की धनराशि हस्तान्तरित की गयी है। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह तथा मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 10 लाभार्थी भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






