नौतनवां ब्लाक सोनौली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव भगवानपुर के ठाकुर शिव नारायण सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में S.S.B के 22बीं बटालियन के सौजन्य से चल रहे तीन दिवसीय सामाजिक चेतना शिविर का समापन मुख्य अतिथि एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया।
तीन दिवसीय सामाजिक चेतना शिविर के समापन पर S.S.B के जवानों व स्कूली बच्चों द्वारा संस्कृति रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया। जिसमें ठाकुर शिव नारायण सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय के भगवानपुर की खुशी सिंह, प्रियंका यादव, नेमा भारती, मुक्तिनाथ इंटर कॉलेज से जानकी गौड, करिश्मा, विशाल सिंह व किसान जूनियर हाई स्कूल महदेइया के नेमा भारती, को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






