स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वहीं नवसृजित नगर पंचायत बृजमनगंज में गंदगी का अंबार लगा है जो कस्बेवासियों को मुंह चिढ़ा रहा है। बृजमनगंज में साफ सफाई की बात की जा रही है जो विभागीय उदासीनता के चलते कस्बे के मुख्य बाजार के बीच में ही कूड़ो का ढेर लगा हुआ है। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग किया की जल्द से जल्द इस समस्या से कस्बेवासियों को निजात दिलाये। लगता है गंदगी ही यहां की पहचान बन गई है। नगर पंचायत में कार्यालय का भी उद्धघाटन हो चुका है पर कोई अधिकारी यहाँ बैठने की जहमत नही उठता। लोग अपनी समस्या को किस कहे। यह कभी कभी आते भी है तो कुछ चुनिन्दा लोग से मिल कर चले जाते है। स्वछता के नाम पर केवल मुख्य कस्बे की सफाई की जा रही जबकि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बदहाल है। गाँव की नालियां भी जाम है नगर पंचायत के लेदवा चौराहा, शेखपुर, मनसबगढ़, अमकोट, रत्तूपुर, जहलीपुर, हरनामपुर सहित अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था बदहाल है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






