महाराजगंज ।सदर कोतवाली क्षेत्र के बागापार चौराहे पर बीती रात अज्ञात चोरों ने सुरेश गुप्ता निवासी बागापार की किराने की दुकान पुलिस चौकी बागापार के कुछ ही दूरी पर स्थिति थी जिसमें ताला काटकर चोरों ने कई सामान और लगभग ₹40000 चुराए। सुरेश गुप्ता ने बताया कि आज सुबह जब मैं दुकान खोलने के लिए घर से आया तो देखा कि ताला काटकर हमारी दुकान में चोरी की गई है और इसमें कमला पसंद सिगरेट शुद्ध प्लस बिस्कुट और कई अन्य सामग्रियां और काउंटर में रखे मेरे ₹40000 भी गायब मिले मैंने जब यह देखा तो अगल बगल के लोगों से पूछताछ किया परंतु कोई जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई इस संदर्भ में कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी गई है और अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है
देखना यह है कि कोतवाली पुलिस क्या कुछ सुराग लगाकर इन चोरों को पकडने में कामयाब होती है या फिर चोर अपने मंसूबे में कामयाब होती हैं ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






