नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाराजगंज जनपद को एक खास तोहफा दिए जाने का ऐलान किया गया। जिले में महिला सुरक्षा में अपराधों पर नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा एक नया पुलिस थाना स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिले की मौजूद सिंदुरिया पुलिस चौकी को नया थाना बनाए जाएगा।
सिंदुरिया पुलिस चौकी को थाने के रूप में निर्माण करने के लिए जमीन की खोज शुरू कर दी गई है। नए थाने के निर्माण के लिए जब तक उचित जमीन नहीं मिलता और नया थाना नहीं बन जाता तब तक पुलिस चौकी से ही नए सिंदुरिया थाने का संचालन होगा। इसी चौकी में फिलहाल सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी।
नए थाने के संचालन के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जरूरी इन्फ्राट्रकटर और स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है।
स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी मानना है कि इससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। स्थानीय लोगों ने भी नये थाने का तोहफा मिलने से खुशी जताई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






