बृजमनगंज थाना सिकंदराजीतपुर बंधे पर हफ्ते भर पहले हुई हत्याकांड का खुलासा कर दिया गया। मिस्डकॉल से शुरु हुई मोहब्बत के अफसाने की कहानी परसा मलिक थाना क्षेत्र के असुरैना टोला कुकेसर सर निवासी दुर्विजय हत्याकांड के बाद खत्म हुई।
इस मामले में रविवार को महाराजगंज पुलिस ने दुर्विजय की प्रेमिका उसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को एसपी प्रदीप गुप्ता ने हत्याकांड के बारे में खुलासा करते हुए इसकी पूरी जानकारी दी उन्होंने बताया कि बृजमनगंज थाना के सिकंदराजीतपुर बंधे के पास 28 दिसंबर को एक अज्ञात युवक का शव मिला था।
युवक की पहचान परसा मलिक थाना क्षेत्र के असुरैना टोला कुकसर निवासी दुर्विजय के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला दबाकर हत्या बताई गई। सर्विलांस के जरिए जांच में पता चला कि दुर्विजय कि गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के बडुआ टोला गौरा की रहने वाली श्यामा नाम की एक लड़की से मोबाइल पर लंबी- लंबी बातें हुई थी।
जांच का दायरा बढ़ने पर यह जानकारी सामने आई कि दुर्विजय मुंबई से श्यामा के पिता संजय सिंह और उसके भाई शेरू सिंह उर्फ अभय सिंह के साथ ट्रेलर ट्रक चलाते थे। जांच में सच्चाई सामने आई कि एक बार संजय ने दुर्विजय के मोबाइल से अपनी बेटी श्यामा के मोबाइल नंबर पर फोन किया था।
बाद में श्यामा जब उस नंबर पर मिस्ड कॉल दी तो दुर्विजय और उसके दिन मोबाइल पर बातचीत शुरू हो गई। यह बात संजय को बुरी लगी। 27 दिसंबर को श्यामा ने दुर्विजय को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। जैसे वह खिड़की के रास्ते कमरे में घुसा वैसे ही श्यामा ने शोर मचा दिया। इसके बाद परिजनों ने दुर्विजय को दौड़ा कर पकड़ लिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






