निचलौल तहसील में कार्यरत राजस्व लेखपाल अखिलेश सिंह पर चिउटहा चौराहे के पास बीती रात जानलेवा हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। इस हमले में लेखपाल के हाथ पैर पर गंभीर चोटें आई हैं। लेखपाल ने कई किलोमीटर भाग कर किसी तरह अपनी जान को बचाया। लेखपाल को ग्रामीणों की मदद से पुलिस चौकी पर लाया गया अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के मुताबिक महाराजगंज जिले के निचलौल तहसील में कार्यरत अखिलेश सिंह राजस्व लेखपाल बीती रात सिसवा से ड्यूटी कर के आ रहे थे। रात 8:00 बजे सिसवा चौराहे पर गाड़ी से ही अपने बच्चे के लिए चाऊमीन व बर्गर पैक करा कर आने लगे। इसी दौरान पांच अज्ञात लोगों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए टक्कर मारी।
अखिलेश सिंह ने बताया कि टक्कर मारने के बाद और दूसरी गाड़ी से जा टकराये। इसके बाद पीछे से सभी 5 लोग अपनी अपनी गाड़ी से उतरे और उन्हें मारने के लिए उनके पीछे दौड़ने लगे। लेखपाल अखिलेश सिंह ने बताया कि हमलावरों का इरादा भापकर उन्होंने अपनी गाड़ी मौके पर ही छोड़ी और भागने लगे लगभग डेढ़ किलो मीटर से ज्यादा भागने पर अखिलेश ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
अखिलेश के मुताबिक ग्रामीणों की सूचना के बाद सिंदुरिया चौकी के पुलिस वाले और ग्रामीणों की मदद से चौकी पर लाया गया। सुंदरिया चौकी प्रभारी गंगाराम यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, मामले में शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






