जनपद महाराजगंज के विकासखंड पनियरा ग्राम सभा बढ़वार में मनरेगा इंटरलॉकिंग व जॉब कार्ड तथा 5 साल के विकास कार्यों में किए गए लाखों रुपए के घोटाले का आरोप ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक पर लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महाराजगंज को सौंपा ज्ञापन।
शिकायतकर्ता दिलीप सिंह बबलू सिंह आदि लोगों ने समाचार पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम सभा में बड़े पैमाने पर ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक द्वारा घोटाला किया गया है खासकर कुलावा सफाई एवं मनरेगा विभाग में ।गांव में कुछ कार्य कराए गए हैं जो अधूरे हैं और कुछ बिना कार्य कराए ही भुगतान करा लिया गया है ।गांव के तमाम ऐसे मनरेगा के मजदूर हैं जिनके खाते में पैसा भेजा जाता है पर वह किसी भी कार्यस्थल पर कार्य नहीं किए हैं। इस संबंध में 20 अगस्त 2020 को विकास खंड अधिकारी पनियरा श्रीमती गिरिजा पांडे मुख्य विकास अधिकारी महाराजगंज श्री पवन अग्रवाल एवं जिलाधिकारी महोदय महाराजगंज डॉ उज्जवल कुमार को इस घोटाले के बारे में शिकायत पत्र दिया था और सारे सबूत भी दिए गए थे जांच भी हुआ और पूरे गांव के सामने जांच करने आए अधिकारियों ने मनरेगा के कार्य करने वाले लोगों से भी पूछा आप मनरेगा में काम करते हैं या नहीं कुछ लोगों ने कहा मनरेगा में काम नहीं करते और फिर भी हमारे खाते में पैसे आते हैं और निकाले भी जाते हैं पर हमें मालूम नहीं होता ।
गांव में 323 लोगों का मनरेगा जॉब कार्ड है जिसमें से सिर्फ 40 से 50 लोग ही मनरेगा में काम करते हैं शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 5 बार इस संबंध में जिले पर ज्ञापन दिया जा चुका है परंतु अभी तक उचित कार्यवाही नहीं हुई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






