जनपद महराजगंज से सटे भारत-नेपाल सीमा स्थिति महेशनुर नाका पर जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के तत्वावधान में प्रदर्शन का आयोजन किया गया । जिसमें कोरोना वायरस को लेकर बेवजह सीमा बंद करने को लेकर ओली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर चेतावनी दी अगर एक सप्ताह के अंदर नाका नही खुला तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे जिसका सारा जिम्मेदार सरकार की होगी।
सोमवार की दोपहर बाद भारत नेपाल सीमा के महेशपुर शहीद चौक से नेपाल के मुख्य गेट तक पैदल मार्च कर ओली सरकार के खिलाफ जम के नारेबाजी की। जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के जिलाध्यक्ष मुकुल गिरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहां कि भारत-नेपाल का संबंध सदियों का है, रोटी बेटी का हैं । ये संबंध दोनों देशों के आर्थिक,सामाजिक
सांस्कृतिक का हैं । कोरोना के नाम पर बेवजह नौ महीने से बार्डर को बंद किया गया हैं । लोगों के शादी विवाह, समान की खरीदारी, दवा के लिए भारत का रूख करना पड़ता हैं ऐसे में नौ महीने से सीमा बंद रहने से मधेश के जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं । ओली सरकार निकम्मी हैं । कोरोना के नाम पर केवल मधेशियों का शोषण कर रही हैं ।
सुगौली संधि में लिखा गया हैं कि सीमा के सटे 17 जिले का जो भू-भाग हैं वो हमेशा खुला रहेगा । चाहे कोई भी सरकार हो। वही मधेशी आरक्षण कोटा को लेकर भी नारेबाजी की कहा कि मधेश के साथ दोहरी समानता की जा रही है। अवधि होने बाद भी सरकार गिरा दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






