प्रेस विज्ञप्ति*
अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 07-01-2021 को उ0नि0 महेंद्र यादव मय हमराही कर्मचारीगण के साथ दौरान देखभाल क्षेत्र वह शांति व्यवस्था क्षेत्र में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर सहकारी बैंक की नहर पटरी से अभियुक्त को पकड़ लिया नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुधाकर मद्धेशिया पुत्र हरिकिशुन मद्धेशिया निवासी राम जानकी मंदिर थाना कोठीभार जनपद-महराजगंज वर्तमान पता काशीराम कॉलोनी पिपरदेवरा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज बताया जिसके कब्जे से जमा तलाशी लेने पर एक पेटी साबुन बरामद हुआ।साबुन के बारे पर में पूछे जाने पर बताया कि दिनांक 4.1.2020 की रात्रि में रंजीत गुप्ता की दुकान से चुराया था। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/21 धारा 457,380 भा0द0सं0 का अभियोग पंजीकृत कर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- सुधाकर मद्धेशिया पुत्र हरिकिशुन मद्धेशिया निवासी राम जानकी मंदिर थाना कोठीभार जनपद-महाराजगंज।
बरामदगी
1- एक पेटी साबुन ।
पुलिस टीम-
1. उ0नि0 महेंद्र यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।
2.का0 आशुतोष पुरी थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।
3- का0 इंद्रजीत यादव थाना कोतवाली जनपद महराजगंज ।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






