नानपारा/बहराइच थाना मोतीपुर की चौकी गायघाट से मात्र १०० मीटर की दुरी पर तथा इसी चौकी के क्षेत्रान्तर्गत एक ही रात में तीन तीन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में काफी चर्चा बनी हुई है।
गाठ ६/७ की रात जब सभी लोग सो रहे थे तब बुलंद हौसलों के साथ चोरो ने पहले से रेकी किये हुए मेंथा व्यापारी हफ़ीज़ अहमद पुत्र याकूब की दुकान को निशाना बनाते हुए ८ कारण यानि ४०० किलो मेंथा जिसकी कीमत लगभग 412000 रुपये थी पर हाथ साफ कर दिया। उसके बाद लकी हार्डवेयर जो बगल में था के सी सी टी वी कैमरे का सेट टॉप बॉक्स और दो नए मोबाईल भी चुराए। इसके बाद तीसरी घटना मटिहा बाजार में टी वी एस एजेंसी में जो जसवंत सिंह की है वहां से 270000 की नकदी चोरी हुई। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके 270000 रुपये नगद बरामद कर लिए , पकडे गए अभियुक्तों में मलकीत सिंह पुत्र गुरनाम सिंह जनपद खीरी के पिपरिया मोहम्मदी का रहने वाला है दूसरा इस्लामुद्दीन पुत्र नूरे निवासी बलई गांव थाना मोतीपुर तीसरा अभियुक्त रणजीत कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी ग्राम कुड़वा थाना मोतीपुर का रहने वाला है। तीनो को गिरफ्तार करके जेल रवाना कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






