पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री प्रदीप गुप्ता के अध्यक्षता में एसएसबी कमान्डेटं व अपर पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाइन महराजगंज में मानव तस्करी ,बाल मजदुरी आदि के रोकथाम के सम्बन्ध में जनपद के नेपाल बार्डर से सटे थानों के थानाध्यक्ष,बाल कल्याण अधीकारी,बाल संरक्षण अधीकारी एनजीओ व एएचटीयू प्रभारी महराजगंज के साथ बैठक कर मानव तस्करी के रोकथाम हेतु बार्डर के क्षेत्रों में एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित कर मानव तस्करी के रोकथाम हेतु महत्वपुर्ण दिशा निर्देश दिये गये।
भारत नेपाल सीमा पर क्रास प्रवासन करने वालों पे निगरानी रखे ताकि व सुरक्षित प्रवासन कर सके इसके लिये सीमा बल ,नेपाल पुलिस एंव नेपाल के सस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित किया ।-रेलवे स्टेशनों ,बस स्टेशनों छोटे होटलों अपंजीकृत प्लेस मेन्ट एजेंसियों व डांस पार्टीयों पर नजर रखा जाय।सीमा वर्ती गावों में पंचायत के साथ समन्वय एंव जागरुकता अभियान चलाकर मानव तस्करी को रोका जा सकता
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






