जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज में थानाध्यक्ष कमलेश सिंह के नेतृत्व में आज कच्ची शराब के अभियान के दौरान ग्राम सभा कवलपुर टोला बनकटवा में चार व्यक्तियों के कब्जे से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया।
बताते चले कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज बृजमनगंज थानाध्यक्ष कमलेश सिंह के नेतृत्व में ग्राम कवलपुर टोला बनकटवा में चार लोगों से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर दो महिला व दो पुरुष को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुट गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि आबकारी अभियान के तहत अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी की गई जिसमे चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।इस दौरान छापेमारी में एस आई अनघ यादव,हे0 कांस्टेबल प्रेम शंकर दुबे,कांस्टेबल गणेश प्रसाद, चालक मुबारक अली,महिला कांस्टेबल शालिनी व शर्मिला रहें
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






