महाराजगंज से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट
नौतनवा थाना क्षेत्र के परसजोतियां गांव में रविवार की सुबह छत की कुंडली में साड़ी के फंदे पर लटकता एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में नौतनवा पुलिस ने उसके पति, सास, ससुर को हिरासत में लेकर दहेज हत्या से संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया । जहां से जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर मृतक के पति मनोज, ससुर पत्थर तथा सास सुभावती के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने व उसकी हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां पर उन तीनों को न्यायिक तौर पर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






