जिले में बढ़ती तस्करी के मामले को देखते हुए एसएसबी ने बड़ी कार्यवाही की है। एसएसबी टीम द्वारा मुखबिर से सूचना मिलने पर दो तस्करों की गाड़ियों को रुकवाने की कोशिश की। एसएसबी टीम के द्वारा रुकवाने पर भी बेखौफ तस्कर गाड़ी नहीं रोकी, लेकिन कुछ ही समय के बाद एसएसबी की टीम ने तस्करों की एक गाड़ी को चौराहे के पास रोक लिया ।
एसएसबी टीम ने एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। जिसका नंबर UP 56 T 9501 जिस पर मटर लदी थी।एसएसबी टीम ने पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया और अपने कैंप कार्यालय लेकर चले गये।
इस दौरान दूसरी गाड़ी फरार हो गई। अभी कुछ महीने पहले ही कोल्हुई कस्बे में जब तस्करों के आतंक से जनता में परेशानी बढ़ती जा रही थी।इसके बाद जनता ने खुद एक शाम को तस्करों की आधा दर्जन गाड़ी को कोल्हुई चौराहे से पकड़ा। जिसमें जनता ने तस्करों की जमकर पिटाई किया था। पूरी रात हंगामा हुआ था। जिसमें जनता ने कोल्हुई थानेदार पर मटर तस्करी कराने का आरोप लगाया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






