महराजगंज। नौतनवा नगर की हृदय स्थली गांधी चौक पर जर्जर व नीचे लटक रहे विधुत तार को ऊँचे-ऊंचे ट्रकों द्वारा आये दिन तोड़ दिये जाने से आमजन को हो रही दुश्वारियों से निजात पाने के लिए एक सप्ताह पूर्व वार्ड वासियो द्वारा नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान को एक ज्ञापन सौप कर उसे जल्द से जल्द ठीक कराने का अनुग्रह किया था जिसे गम्भीरता से लेते हुए *पालिका अध्यक्ष* ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों से मिलकर उनसे सहयोग की मांग कि जिसपर उन्होंने विधुत कर्मियों को देने की हामी तो भरे पर विधुत तार की उपलब्धता पर असमर्थता जताई तो *पालिका अध्यक्ष* ने आपने संसाधन से बिजली कर्मियों को इस कार्य मे लगाकर नंगे तार की जगह केबल तार लगवाकर तथा तार को ऊंचा कराते हुए आमजन को इस समस्या से निजात दिलाया।
वर्षों पुरानी इस समस्या से निजात मिलते ही वार्ड वासी काफी खुश हुए और सभी ने मिलकर *पालिका अध्यक्ष* का गांधी चौक पर माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिवादन किया तथा इस कार्य को संम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “जनहित के किसी भी समस्या का हल तत्त्काल निकालने का प्रयास मेरे द्वारा किया जाता है बशर्ते उस समस्या की जानकारी मुझ तक पहुचनी चाहिए और गांधी चौक की ये विधुत समस्या बहुत पुरानी थी जिसे आज आमजन के सहयोग से निस्तारित करा दिया गया है।
इस अवसर पर धीरेन्द्र सागर,बन्टी पाण्डेय, मोती लाल जाय0,विवेक जाय0, प्रमोद पाठक,आशीष जाय0, प्रताप नारायण गौतम, अमन जाय0,पवन जाय0,रवि जाय0, सतपाल सिंह,दिलीप सोनकर,इद्रीश,सुग्रीव जाय0,मंटू जाय0, नितिन अग्रवाल,आफताब आलम,अनूप सिंह, ईश्वर जाय0 आदि लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






