निचलौल ब्लाक सभागार में बाल स्तरीय संरक्षक समिति एवं बाल स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरीश यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना, बाल तस्करी रोकने, बाल विवाह, बाल श्रम जैसे मुद्दों पर चर्चा किया गया। साथ ही बालिका दिवस पर चर्चा करते मानव तस्करी रोकने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर सुलाया रजिस्टर रखने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से आने वाले थानों में बालमित्र कक्ष की स्थापना मित्र शक्ति अभियान पर निर्णय लिया गया है कि ग्राम पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक करके इन अपराधों को रोका जा सकता है।
इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी महाराजगंज जकी अहमद, एडीओ पंचायत मुक्तिनाथ, प्लान इंडिया से विशाल बरनवाल, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल से सिस्टर लिंसी, श्रवण कुमार, चाइल्ड लाइन से मिंटू कुमार ,अभिलाष भार्गव, श्याम प्रसाद आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






